यमुनानगर में आग का कहर, 18 बकरियां जिंदा जली, भैंस व गाय-बछड़ी झुलसी

प्रतापनगर(यमुनानगर)। यमुनानगर के गांव बहादुरपुर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे आग लगने से घरेलू सामान के साथ ही पशुधन का भी नुकसान हुआ है । आग में 18 बकरियां जिंदा जल गई। इसके साथ ही एक भैंस और एक गाय व बछड़ी बुरी तरह झुलस गई। आग में पशुओं के लिए रखा भूसा भी जल गया। घर का अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीण रामबीर, सुखबीर व सोमबीर पुत्र फूलचंद के घर और पशुबाड़े में आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। साथ ही अपने स्तर पर आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। छछरौली से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं, तब तक ग्रामीण काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे।

 

गाड़ियां देरी से पहुंचने पर जताया रोष

गेहूं के फाने जले

गांव खुंडेवाला में किसान हाकम सिंह का एक एकड़ गेहूं का भूसा, अमरीक सिंह के एक एकड़ में खड़े फाने, बलबीर सिंह के दो एकड़ में खड़े फाने व राम सिंह के एक एकड़ में गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। इसके अलावा भंभौल में जसवंत सिंह के सात एकड़ में खड़े फाने, कुलदीप सिंह के दो एकड़ व एक अन्य किसान के दो एकड़ में खड़े फाने जल गए। बुधवार को ही अंसल टाउन में घास-कबाड़, गांव जड़ोदा के जंगल व दादुपुर में एक किसान के खेत में खड़े फाने जल गए।इसके अलावा खजूरी, करहेड़ा व भील छप्पर में भी गेहूं के फानों में आग लग गई। दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *