लंपी से हुई पशुओं की मौत:खुले में फेंके जा रहे मृत पशु नोच रहे कुत्ते, मृत गोवंशों से दुर्गंध उठ रही, मक्खी व मच्छरों की भरमार हो रही

0
6

रादौर नपा कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही इन दिनों सामने आ रही है। लंपी स्किन डिसीज से मौत हुए पशुओं को गड्‌ढा खोद उसमें दबाने की बजाए उसे बाहर खुले में फेंक रहे हैं जिस कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। वहीं खुले में फेंके जाने से इन मृत गोवंशों को आवारा कुत्ते नोच रहे हैं।

मृत गोवंशों से दुर्गंध उठ रही है। मक्खी व मच्छरों की भरमार हो रही है। शहर निवासी प्रवीण कुमार, मुकेश, गोपाल, अशोक, पवन व रिंकू का कहना है कि लंपी स्किन डिसीज पशुओं पर कहर बरपा रहा है। उपचार के बाद पशु ठीक भी हो रहे हैं। वहीं पशुओं की मौत भी हो रही है। नपा कर्मचारी इन पशुओं को गड्‌ढा खोद उसमें दबाने की बजाए एसडीएम ऑफिस के सामने खुले में फेंक रहे हैं जिस कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। यहां सड़क से गुजरते समय लोगों को सांस रोकने पड़ रहे हैं।

पास स्थित दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। दुर्गंध के कारण दुकानदार दुकान पर नहीं बैठ पा रहे हैं लेकिन नपा कर्मचारियों व अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने डीसी से समस्या के समाधान की मांग की है।

मामले को लेकर जब रादौर नपा सचिव जतिंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में नहीं है। वह इस बारे वह सुपरवाइजरों से बात करेंगे।