शार्ट सर्किट से ढाई एकड़ गन्ना व छह एकड़ गेहूं के फाने जले

 रादौर : क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हर दिन कहीं न कहीं बिजली के शार्ट सर्किट से आग की घटनाएं हो रही हैं। गांव नाचरौन व कांजनू में हुई आगजनी की दो घटनाओं से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। गांव नाचरौन में एक किसान के करीब ढाई एकड़ गन्ने की फसल व छह एकड़ गेहूं के फाने जल गए। जिससे उसे लाखों का नुकसान पहुंचा है। आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोका जा सका। वहीं कांजनू में एक किसान के गन्ने के खेत में आग लग जाने से करीब एक कनाल फसल जल गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो यहां भी किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था।

गांव रत्तनगढ़ निवासी किसान जरनैल सिंह काला ने गांव नाचरौन में करीब 11 एकड़ भूमि ठेके पर ली हुई है। इसमें उसने गन्ने व गेहूं की फसल लगाई हुई थी। गेहूं की फसल को किसान ने कटवा लिया था, जबकि गन्ने की फसल की भी कटाई की जानी थी। बिजली की तारों में हुए शार्ट सर्किट से गन्ने की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गेहूं के फानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को फैलने से रोका जा सका। आग लगने से किसान के ढाई एकड़ गन्ने की फसल व करीब छह एकड़ गेहूं के फाने जल गए। उधर, किसान रोशन लाल कांबोज ने बताया कि रविवार सायं बिजली की तार टूटने से उसके गन्ने के खेत में आग लग गई। खेत के पास ही मजदूर गन्ना छिलाई का कार्य कर रहे थे, उन्होंने समय रहते इस आगजनी की सूचना उन्हें दे दी। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि उनके खेतों के ऊपर से गुजर रही तारें काफी पुरानी हो चुकी है। जिसे बदलवाने के लिए उन्होंने बिजली निगम को कई बार शिकायत दी लेकिन निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसे अब यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *