आवर्धन नहर में गांव राझेड़ी के निकट हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए सिंचाई विभाग ने नहर की पटरी पर अर्थमूविंग मशीन की मदद से खाई खुदवा दी है। खाई खोदने से अब रास्ता ब्लॉक हो गया है। रास्ता ब्लॉक होने से अब खनन माफिया में भी बेचैनी बढ़ गई है। माफिया अवैध खनन करने का तरीका खोज रहा है। बता दें कि आवर्धन नहर के नवीनीकरण के चलते इसमें पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है। केवल बरसाती सीजन में ही नहर में पानी की आपूर्ति रहती है। इन दिनों नहर सूखी पड़ी है। नहर के अंदर पड़े मोटे रेत पर खनन माफिया की नजर है।
खनन माफिया ने गांव राझेड़ी के निकट नहर के अंदर कट्टों की मदद से रास्ता बना अवैध खनन का कार्य शुरू कर दिया था। रात के अंधेरे में खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नहर की पटरी पर पहुंच जाते थे। पूरी रात अवैध खनन के कार्य को अंजाम देते थे। खनन माफिया ने नहर के अंदर से रेत उठा गहरे गड्ढे कर दिए। अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद विभाग हरकत में आया। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए अर्थमूविंग मशीन की मदद से नही की पटरी पर गहरी खाई खोद डाली।