पुराने रादौर रोड पर रेलवे फाटक ओवरब्रिज के निर्माण में मंद गति के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के नेतृत्व में कारोबारियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम और रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में काम में तेजी न लाई गई तो मंडल के पदाधिकारी गड्ढों में मिट्टी भरकर रास्ता खोलकर जनता को राहत देंगे। कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रदेश सचिव आशीष मित्तल, जिला अध्यक्ष दीपक कपूर, प्रवक्ता संदीप गांधी, जिला सचिव विपिन गुप्ता, पंडित दविंदर शास्त्री, रमेश, नरेश व संजय शर्मा ने ज्ञापन में बताया है कि आरओबी के निर्माण से फाटक बंद है।
जिसके चलते आसपास के गुमथला राव, अलहार, पांसरा, दुसानी, पटेल नगर, कैंप आदि शहर की मुख्यधारा से कट गए हैं। अभी तो व्यापारियों की पुल का एक सिरा इंडस्ट्रियल एरिया में उतारने की मांग जोर पकड़नी थी, उससे पहले ही निर्माण कार्य मंद पड़ गया है। ग्राहक कम हो गए। एक बड़े कारोबारी ने स्टार्च मिल खरीद कर 50 से अधिक ट्रक सड़क पर ऐसे खड़े कर दिए हैं, जैसे वहां ट्रांसपोर्ट नगर बस गया हो। मंडल के हरियाणा के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने कहा कि सरकार आरओबी के निर्माण में तेजी लाए, जिससे लोगों को राहत मिले।