नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी हिमांशु काबू:लुधियाना निवासी युवक ने शादी का झांसा देकर की थी नाबालिग लड़की से दरिंदगी

0
3

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी लुधियाना निवासी हिमांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर सात माह में पुलिस ने दो बार रेप का केस दर्ज किया था।

पिता ने बेटी से सात साल तक किया दुष्कर्म, 14 साल की उम्र में दी शिकायत, हाईकोर्ट ने कहा- पिता रहम का हकदार नहीं

एक केस में पीड़ित पक्ष के राजीनामा होने से मामला निपट गया था, लेकिन इसके बाद फिर से उसने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया था। जिस पर परिवार ने दोबारा शिकायत देकर केस दर्ज कराया था। बता दें कि गांधी नगर थाना एरिया की एक कॉलोनी निवासी महिला ने महिला थाना को शिकायत दी थी कि 28 नवंबर 2019 को उनकी रिश्तेदारी में यमुनानगर में शादी थी। वहां लुधियाना निवासी हिमांशु भी आया हुआ था।

तब उसने उसकी 17 साल की बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था। वह उसकी बेटी से चोरी छिपे बातें करता था। उसकी बेटी से मिलने के लिए यमुनानगर भी आता था। वहीं जब उसकी बेटी घर पर होती थी तो आरोपी उनके घर पर आता था और उसके साथ अश्लील हरकतें करता था।

आपत्तिजनक फोटो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था

आरोपी ने उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो भी ली थी जिसे लेकर आरोपी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। मई माह में आरोपी उसकी बेटी को सहारनपुर ले गया। वहां एक होटल में ले जाकर उसकी बेटी को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में दिया और दुष्कर्म किया और वहां उसका अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी ने यह सब उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बातों में बहला फुसला कर किया। आरोपी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुलाता था और दुष्कर्म करता था।

बिलासपुर रोड पर हुई दो गाड़ियों की आमने सामने….. एक कार ने लिया अचानक Turn. फिर देखिए क्या हुआ😱

उसकी बेटी गुमसुम रहने लगी तो उन्होंने बेटी को पूछा। उसकी बेटी ने 20 अगस्त को उसे पूरी बात बताई। पुलिस ने 27 अगस्त को इस मामले में केस दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी ने अपने गलती मान ली थी और उनका राजीनामा हो गया था। लेकिन आरोपी फिर से उसकी बेटी काे परेशान कर रहा है। इस शिकायत पर 21 मार्च को केस दर्ज किया था