हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने 15 जून को गांव खनपुरी में हुई दिलबाग की हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है। गांव नाहरपुर निवासी युद्धवीर सिंह उर्फ युद्धु ने 200 रुपए न देने पर उसे सिर में कड़े से वार कर और फिर परने से गला घोंट कर मार दिया था। युद्धू फरार होने के लिए जगाधरी बस स्टैंड पहुंचा तो सीआईए पुलिस ने सूचना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बिलासपुर खिजराबाद मार्ग पर सब्जी से भरी पिक अप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को.
गन्ने के खेत से मिला था शव
यमुनानगर CIA 2 इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 15 जून को खनपुरी निवासी दिलबाग सिंह का शव गांव के पास गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। उनकी टीम को सूचना मिली कि जगाधरी बस स्टैंड पर एक आरोपी भागने की फिराक में है।
शक की बिनाह पर रोक कर की पूछताछ
सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रणबीर सिह, मोहन वालिया, एएसआई रविन्द्र, राजकुमार, रोहन, कुलदीप, अरुण, संजय सुनील की टीम बना कर मौके पर भेजा गया। सीआईए टीम ने बस स्टैंड पर घूम रहे युवक को शक की बिनाह पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी पहचान नाहरपुर निवासी युद्धवीर सिंह उर्फ युद्धू के तौर पर हुई। आरोपी से पूछताछ की गई तो दिलबाग की हत्या की गुत्थी सुलझ गई।
पैसों को लेकर हाथापाई में ली जान
सीआईए इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में युद्धवीर ने बताया कि 15 जून को रात को 9:00 बजे दिलबाग गांव के अड्डे पर बैठा था। इस दौरान युद्धवीर वहां पर आ गया और उससे 200 रुपए मांगे। दिलबाग ने पैसे देने से मना किया तो उनकी हाथापाई हो गई। इसके बाद उसने दिलबाग के सिर पर हाथ में डाले हुए कड़े से वार कर दिया। वह नीचे गिर गया। उसके बाद उसने परने से उसका गला घोंट दिया।
रिमांड पर हो सकते हैं कई खुलासे
दिलबाग की मौत हो गई तो शव को गन्ने के खेत में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने युद्धवीर को काेर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।