ईओ ने सीनियर डिप्टी मेयर व सेनेटरी इंस्पेक्टर पर लगाए गाली गलौज व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप, सीनियर डिप्टी मेयर ने नकारे

0
2

यमुनानगर :

नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी (ईओ ) सुशील भुक्कल ने सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी व सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उन्हें जातिसूचक शब्द कहे गए। इस मामले को लेकर शहर यमुनानगर थाना पुलिस को भी शिकायत दी गई। शहर यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि ईओ की ओर से शिकायत आई थी। इस शिकायत पर जांच डीएसपी करेंगे। उनको भेज दी गई है। वहीं डीएसपी सुभाष चंद्र का कहना है कि अभी वह मीटिग में हैं। शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है। इस मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, नगर निगम ईओ सुशील भुक्कल के कमरे में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण उर्फ पिन्नी पहुंचे। यहां पर काम कराने को लेकर उनसे बहस हो गई। आरोप है कि सीनियर डिप्टी मेयर ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर के साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज भी थे। दोनों ने उनके साथ अभद्रता की और जातिसूचक शब्द कहे। जिससे वह काफी परेशान है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

सभी आरोप निराधार है, कोई अभद्रता नहीं की : सीनियर डिप्टी मेयर

वहीं सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी का कहना है कि उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की है। यदि इस तरह के आरोप लग रहे हैं, तो वह बेबुनियाद है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। इसी तरह से सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज भी आरोपों को नकार रहे हैं।