मुकारमपुर में खनन सामग्री अवैध तरीके से बेचने के मामले का सीएम फ्लाइंग टीम ने खुलासा किया है। टीम काे जांच में पता लगा कि खनन सामग्री की गाड़ियों को निकालने के बाद ई-रवाना पोर्टल से कैंसिल किया जा रहा है।
इस मामले में शिकायत के बाद बूड़िया थाना पुलिस ने राजीव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजीव कुमार व वीरभान वधवा पर केस दर्ज किया है। सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल एसई हितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मुकारमपुर में राजीव ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजीव कुमार द्वारा अवैध रूप से खनन सामग्री बेचने की जानकारी मिली थी। इसमें वीरभान वधवा भी शामिल है।