गांव बनियांवाला में हादसा:बरसात में दीवार धंसने से दो मंजिला मकान ढहा, परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे, 2 साल पहले बनाई थी दूसरी मंजिल

गांव बनियांवाला में वीरवार सुबह दीवार धंस जाने के कारण दो मंजिला मकान भरभरा कर ढह गया। देखते ही देखते पूरा घर मलबे के ढेर में बदल गया। सौभाग्य से परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। पीड़ित प्रदीप ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। निवर्तमान सरपंच अंकित गुप्ता ने बताया कि भारी बरसात के बाद मकान की नीचे की दीवार जमीन में धंस गई। जिससे दो मंजिला इमारत क्षणों में जमीन पर बिखर गई। प्रदीप ने घर के निचले हिस्से में आरा मशीन व चक्की लगाई हुइ है।

मुझे थानेदार ने पट्टे से मारा, पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचे अनिल विज के दरबार अनिल विज ने तुरंत।

घर की ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता है। प्रदीप ने बताया कि घटना के समय वह नीचे अपने बिजनेस में व्यस्त था। माता राम देवी व सोनिया घर के काम में व्यस्त थी। प्रदीप ने बताया कि घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि 2 साल पहले करीब सात लाख खर्च कर घर के ऊपरी हिस्से का निर्माण किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई। निवर्तमान सरपंच अंकित गुप्ता, नंबरदार सुलेख चंद व प्रदीप कुमार ने सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

सात जुलाई को लापता हुई थी 20 साल की युवती:जिले से अगवा कर राजस्थान में संस्था के माध्यम से शादी के लिए 2 लाख में बेची थी युवती, संस्था चेयरपर्सन का सहायक रिमांड पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *