दूधला मार्ग पर गिराई जा रही मैली से ग्रामीण परेशान, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

 रादौर : दामला के पास दूधला सड़क पर गिराई जा रही शुगर मिल की मैली पर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। कार्यप्रणाली से खफा होकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि शुगर मिल की मली से उठ रही दुर्गंध से उनका जीन मुश्किल हो चुका है। मामले को लेकर वह पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अलावा सीएम विडो पर भी शिकायत दे चुके है। आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही। ग्रामीण आज्ञा राम सैनी, फुरकान, संजू सैनी, राजेश, राकेश, रिजवान व इमरान का कहना है कि पिछले कई दिनों से दामला-दूधला सड़क पर एक केमिकल फैक्ट्री के कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है। इसमें शुगर मिल की मली गिराई जा रही है। शुगर मिल की इस मली से मिथेन गैस बनाई जाएगी। मली से गंदी दुर्गंध आ रही है। आप पास के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है। लोगों बीमारियों की जकड़ में आते जा रहे है। मली के कारण आंखों में जलन हो रही है। सिरदर्द हो रहा है। न तो वह ठीक प्रकार से खाना खा पा रहे न सो पा रहे है। मामले को लेकर वह शिकायत भी कर चुके है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही। अगर जल्द ही संबंधित अधिकारियों ने इस दिशा में कोई संज्ञान नहीं लिया तो क्षेत्र के लोगों की महापंचायत बुला बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *