निरीक्षण:अंडरपास का रास्ता डायवर्ट कर गांधी नगर फाटक के पास से निकाला जाएगा

मेयर मदन चौहान ने बुधवार निर्माणाधीन चांदपुर ऑटो मार्केट व गांधी नगर फाटक के अंडरपास वाले रास्ते का निरीक्षण किया। उनके साथ एक्सईएन मंदीप सिंह व एमई दीपक सुखीजा व अन्य अधिकारी थे। पहले मेयर चौहान गांधी नगर फाटक के अंडरपास के रास्ते पर पहुंचे। क्षेत्र निवासियों की मांग पर उन्होंने अधिकारियों को कॉलोनी की गलियों से निकाले जा रहे अंडरपास के रास्ते को डायवर्ट कर गांधी नगर फाटक के पहले वाले रास्ते से निकालने के निर्देश दिए।

इसे लेकर उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद मेयर चौहान 2.37 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन चांदपुर ऑटो मार्केट पहुंचे। यहां 42 दुकानों का निर्माण किया जाना है। प्रथम चरण में 21 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। मेयर ने संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मार्केट में पेयजल, निकासी, शौचालय सहित अन्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी। मेयर चौहान ने कहा कि ऑटो मार्केट बनने से सड़क किनारे वाहन मरम्मत व सर्विस का काम करने वालों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

हरियाणा यूपी बॉर्डर कांवड़ शिविर, कलानौर कांवड़ शिविर, मंत्री जी के बेटे निश्चल चौधरी पहुंचे कांवड

ताकि शहर की सड़कों पर उनके कारण लगने वाले जाम से निजात मिल सके। इसके अलावा ऑटो मार्केट में वाहन चालकों को एक ही स्थान पर वाहन की मरम्मत के साथ साथ सामान भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में ऐसी चार ऑटो मार्केट बननी है। जल्द ही बाकी मार्केट के निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *