बदमाश सरबजीत का साथी गिरफ्तार, जेवरात लूट के बाद ज्वेलर को मारी थी गोली

वीरवार को आरोपित मनीष को रिमांड पर लेगी पुलिस, पकड़े गए बदमाश सरबजीत की निशानेही पर हुआ गिरफ्तार




 

 यमुनानगर : पुराना हमीदा निवासी श्रवण सिंह की गोली मारकर हत्या कर 50 लाख रुपये लूटने की वारदात में शामिल भगवानपुर निवासी सरबजीत उर्फ दिलप्रीत पुलिस की रिमांड पर है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही तालाब में सर्चिंग की। वहां से पुलिस को बाइक की चैसिस मिल चुकी है।

छछरौली सरकारी कॉलेज में पहुंचे यमुनानगर DC देखिए क्या है पूरा मामला?

बुधवार को यहां से पुलिस को कपड़ों का बैग व बाइक के पार्ट भी मिले हैं। वहीं सरबजीत की निशानदेही पर ज्वेलर विनोद कुमार को गोली मारकर दुकान से जेवरात लूटने की वारदात में शामिल उसके गांव के ही मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसे वीरवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। सीआइए टू के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि मनीष को ज्वेलर से लूट की वारदात में गिरफ्तार किया गया है। उसे हरनौल के पास से पकड़ा गया है। रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इससे पता लगेगा कि वह अन्य वारदातों में भी शामिल था या नहीं। लक्ष्मी सिनेमा के पास निरंकारी ज्वेलर्स के संचालक विनोद कुमार की दुकान है। 3 मार्च 2022 को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह दुकान पर था। इसी दौरान उसकी दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे थे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर दुकान से जेवरात लूट लिए। जब वह भागने लगे, तो उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इतने में विनोद शोर मचाते हुए उनके पीछे आया। जिस पर एक बदमाश ने उनको गोली मार दी। इसके बाद बदमाश पैदल भाग निकले। आगे जाकर उन्होंने जसविद्र नाम के व्यक्ति की बाइक लूटी और फरार हो गए थे।

चलती अल्टो कार में महिला ड्राइवर को आई नींद की झपकी, फिर आप देख लीजिए क्या हुआ🥺

मनीष ने चलाई थी गोली :

सरबजीत की निशानदेही पर पुलिस ने उसके गांव के ही मनीष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता लगा कि ज्वैलर विनोद पर मनीष ने गोली चलाई थी। लूटे गए जेवरात भी उसके पास बैग में थे। पुलिस के मुताबिक, करीब 11 लाख रुपये की ज्वैलरी लूटी गई थी। इस ज्वैलरी का भी पुलिस पता लगाएगी। अब तक की जांच में सामने आया कि मनीष का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। वह सरबजीत के गैंग में ही शामिल था। यह सभी मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। बड़ी वारदातों को दिया था अंजाम : पुलिस के मुताबिक, सरबजीत उर्फ दिलप्रीत ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जिले में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। इनमें से व्यापारी के नौकर श्रवण सिंह की हत्या कर 50 लाख रुपये लूटने का मामला हो या फिर रादौर में एसआइ सतीश को गोली मारने का मामला हो। इसके अलावा ज्वैलर को गोली मारकर लूट व पीलिग व्यापारी से दो लाख 80 हजार रुपये की लूट की वारदात भी इन्होंने की। इन घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल बन गया था। इन घटनाओं के बाद से व्यापारियों में दहशत बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *