भूसे के कूप में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ी ने पाया काबू

0
2

 रादौर: गांव दुधला में किसान राजिद्र बिट्टू के भूसे के कूप में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना पड़ोसी ने उनको दी। सूचना पाकर विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किसान राजिद्र बिट्टू ने बताया कि उसने अपने खेत में दो एकड़ का भूसे का कूप लगाया हुआ था। जिससे हजारों का नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग से 73 किले के फाने व सात किले गेहूं जलकर राख

 यमुनानगर :

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर व बेगमपुर में खेतों में आग लग गई। आग बड़ी तेजी से भड़की और करीब 80 किले जमीन को चपेट में ले लिया। जिसमें सात किल्ले में गेहूं जल गया। जबकि अन्य में फाने जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि गांव मलकपुर में नहर किनारे झुंडों में पहले आग लग गई। इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। यह आग बढ़ते हुए दूसरी ओर गांव बेगमपुर के खेतों में पहुंच गई। जिसमें अजय के 20 किले जमीन में खड़े फाने जल गए। आग इतनी तेजी से भड़की कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती और लोग एकत्र होते। तब तक सैकड़ों किले को चपेट में ले लिया। आग ने शेरपुर निवासी गुरनाम के 40 किल्ले के फाने चपेट में लिए और नवीन की 20 किले जमीन को चपेट में लिया। नवीन के सात किल्ले गेहूं जलकर राख हो गए। जबकि अन्य जमीन में फाने खड़े थे। मजदूर न मिलने की वजह से किसानों ने मशीन से गेहूं की कटाई कराई थी। जिसमें फाने खड़े हुए थे। ताकि बाद में इसका रिपर के जरिए भूसा निकलवा सके।

अब यह पूरी तरह से राख हो गया।

गैस चूल्हे से लगी पर्दे में आग, दंपती झुलसा थाना छप्पर थाना क्षेत्र के गांव मंधार में गैस चूल्हे से पर्दे में आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई। इस दौरान रसोई में खाना बना रही रिपी झुलस गई। उसे बचाने के लिए आया उसका पति काला व उसका पांच वर्षीय बच्चा भी झुलस गया। बाद में गांव के लोग एकत्र हुए और आग पर काबू पाया।