यमुनानगर-जगाधरी : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर:यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर रुकेंगी दो होली स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया

होली पर ट्रेनों में रहने वाली भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसमें अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत कुल 19 ट्रेनों का संचालन होगा। इनमें दो का ठहराव  यमुनानगर-जगाधरी   रेलवे स्टेशन पर मिला है। श्रीगंगा नगर-वाराणसी के लिए 13 व 20 मार्च के बीच चलेगी ट्रेन। ट्रेन नंबर 04530-04529 श्रीगंगा से 13 से 20 मार्च तक चलेगी। श्रीगंगा नगर से वाराणसी के लिए रविवार व बुधवार और वाराणसी से श्रीगंगा नगर के लिए सोमवार व वीरवार को ही इस ट्रेन का संचालन होगा। वाराणसी से 14 से 21 मार्च तक इस ट्रेन का संचालन होगा।

अमृतसर-बनमनखी के लिए 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी ट्रेन।

श्री गंगा नगर से शाम 6.10 बजे ये ट्रेन रवाना होगी और रात 1.40 बजे यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पहुंचेगी। अगले दिन शाम 5 बजे वाराणसी पहुुंचेगी। इस बीच इस ट्रेन का श्री गंगा नगर, अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा, बठिंडा, रामपुरा फुल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप रहेगा। ये ट्रेन आरक्षित है। वहीं, अमृतसर-बनमनखी के लिए 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी ट्रेन।

सुबह 10.15 बजे यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन

ट्रेन नंबर 04078-04077 अमृतसर से 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी। वापसी में ये ट्रेन 04077 बनमनखी से 11, 15, 19 व 23 मार्च को चलेगी। ये ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से अमृतसर से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी। सुबह 12.15 बजे यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पहुंचेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। बनमनखी से ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10.15 बजे यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन और शाम 5 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

48 रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप रहेगा

इस बीच इस ट्रेन का ब्यास, जालंधर, फगवाड़ा, फिलौर, लुधियाना, ढंढारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, स्योहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मलकालगंज, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गाेरखपुर, देवरिया, भटनी, मैरवा, सीवान, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्ष्यवत राय नगर, देसारी, मनहार रोड, शाहपुर, सहित 48 रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप रहेगा। ये ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *