हरियाणा के यमुनानगर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों, विकलांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन समय पर न देने पर रोष जताया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला जताया। डीसी कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर लाभपात्रों को पेंशन के नाम पर परेशान न करने की अपील की गई। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आप के प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी नेता रघुवीर छिंदा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को पेंशन को लेकर बहुत तंग कर रही है। बहुत से बुजुर्गों को मरा हुआ दिखाकर पेंशन काट दी गई है और अब वही मृत बुजुर्ग अपनी पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं।

उनकी पेंशन अभी भी बहाल नहीं की जा रही है। सरकार ने 2 महीने की बुजुर्गों की पेंशन काट दी और अगले महीने की पेंशन बांट दी। 2 महीने की पेंशन बुजुर्गों को नहीं दी। अरबों खरबों रुपए का यह घोटाला हुआ है।