राहत:7 करोड़ रुपए से बदलेगी सेक्टर-17 और 18 में सड़कों की सूरत

नगर निगम के वार्ड-7 में आने वाले सेक्टर-17 और 18 के लोग लंबे समय से यहां की जर्जर सड़कों से परेशान हैं। अधिकारियों का दावा है कि उनकी परेशानी अब खत्म होने वाली है। मानूसन के बाद सड़कों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। सड़कों के निर्माण के लिए सात करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है।

इसे लेकर कुछ ब्लॉक के टेंडर भी हाे चुके हैं। सेक्टर की मुख्य रोड पर पहले पानी निकासी की जाएगी। इसके बाद ये रोड मेटल का बनाया जाएगा। मेन रोड पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। इसलिए रोड को सरिया आदि डाल कर मजबूत बनाने की प्लानिंग बनाई गई। ताकि इससे रोड की मजबूती बनी रहे। इस रोड के नवनिर्माण के लिए 92 लाख रुपए का बजट तैयार किया गया है। सेक्टर के अंदर की जितनी सड़कें खराब हो चुकी हैं। उनका निर्माण नगर निगम की ओर से किया जाएगा। इसका बजट सात करोड़ में शामिल है। यहां कारोबारियों से लेकर ऑफिसर तक के निवास हैं। इसका बजट निगम की ओर से बनाया गया है।

आक्रोश:बाडीमाजरा रोड पर जल जाम, लोगों ने मेयर काे घेरा, रोड पर जलभराव से गुस्साए लोगों ने दो घंटे लगाया जाम

मिलेगी सुविधा-कॉमर्शियल सड़कें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बनाएगा

सेक्टर-18 पार्ट टू और यहां स्कूल के नजदीक तक मुख्य सड़क कॉमर्शियल बेल्ट है। इस सड़क का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा। यहां की सड़कों का बजट बनाकर हेडक्वार्टर यहां के अधिकारियों ने भेजा हुआ है।

अप्रूव्ल मिलने पर सड़काें का काम शुरू होगा। सेक्टर-17 के कम्युनिटी सेंटर की रिपेयरिंग के साथ यहां बड़ा हाॅल बनाया जाएगा। इसके लिए 50 लाख रुपए का बजट बनाया गया है। इसके अलावा सेक्टर-18 के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसे लेकर 18 लाख का बजट बना है। टेंडर लगने के बाद ही दोनों जगह पर कार्य शुरू होगा।

पोर्टल पर चढ़ चुका कार्य : रामआसरा भारद्वाज
वार्ड-7 के पार्षद रामआसरा भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर की सड़कों के लिए सात करोड़ रुपए का बजट बना है। कुछ ब्लॉक का टेंडर हो चुका है। यहां का सारा कार्य पाेर्टल पर अपलोड हो चुका है। मुख्य सड़क के लिए 92 लाख का बजट अलग से बना है।

जरूरत की खबरडीएसपी हत्या मामला:तावडू में खनन माफिया द्वारा डीएसपी हत्या मामले में 4 और आरोपी दबोचे, अब तक 6 गिरफ्तार

ये मजबूत सड़क बनाई जानी है। दोनों सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर के लिए भी 50 और 18 लाख का बजट बना है। मानसून के बाद ही कार्य शुरू हाेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री ने उन्हें दो माह में सभी सड़कों की हालत बदलने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *