आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स ने दहन किया मुख्यमंत्री का पुतला।

आंगनवाड़ी यूनियन की कार्यकर्ताओं ने 65वें दिन की हड़ताल के चलते बस स्टैंड के यूनियन कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर जिला प्रधान रेखा सैनी की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।उसके बाद सभी वर्कर्स ,हेल्पर्स व रिटा यर्ड संघ के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए कमानी चौक पर पहुंच कर पुतला दहन किया।उन्हें समर्थन देने पहुंचे हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रधान इन्द्र सिंह बधाना ने सरकार की आलोचना की।वहीं जिला प्रधान रेखा सैनी द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए शुक्रवार के आंदो लन का एलान करते हुए बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में आज सभी वर्कर्स व हेल्पर्स सिविल अस्पताल के पास सुबह 10 बजे इकट्ठा होंगी।उन्होंने बताया कि सरकार के कहने पर हमें प्रशासन द्वारा धमकियां भी दिलवाई जा रही हैं।टर्मीनेशन के नोटिस चिपकाए गए ताकि वर्कर्स व हेल्पर्स डर के मारे हड़ताल को तोड़कर आंगनवाड़ी सेंटरों को खोल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *