आपके राशन कार्ड पर कितना आपको अनाज मिलेगा संपूर्ण जानकारी

हरियाणा सरकारखाद्य एवं पूर्ति विभाग
देश मे चल रही COVID-19 की महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने AAY/SBPL/CBPL/OPH कटैगरी के राशन कार्डों पर मास अप्रैल 2020 में निम्नलिखित प्रकार से राशन वितरण किया जाना है:-

1. AAY राशन कार्ड पर एक बार 35 किलो ओर फिर इसी महीने में दुबारा 5 किलो/प्रति यूनिट गेहूँ दी जाएगी तथा दो लीटर तेल/एक किलो चीनी/एक किलो दाल।

2. CBPL राशन कार्ड पर मास अप्रैल 2020 में दो बार 5-5 किलो/प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूँ दी जाएगी तथा दो लीटर तेल/एक किलो चीनी/एक किलो दाल।

3.SBPL राशन कार्ड पर मास अप्रैल 2020 में दो बार 5-5 किलो/प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूँ दी जाएगी तथा दो लीटर तेल/एक किलो चीनी/एक किलो दाल।

  1. 4. OPH राशन कार्ड पर मास अप्रैल 2020 में दो बार 5-5 किलो/प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूँ दी जाएगी तथा एक किलो दाल।

नोट:- मास अप्रैल 2020 में डिपू धारकों के माध्यम से वितरण किया जाने वाला राशन को बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। यदि कोई भी डिपूधारक मास अप्रैल 2020 में राशन देने पर रुपये माँगता है तो तुंरन्त उसकी शिकायत खाद्य एवं पूर्ति विभाग में दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *