कारगिल शहीदों के बारे विद्यार्थियों को दी जाए शिक्षा : वीरेश शांडिल्य

अम्बाला -ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी यह शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे l आज फ्रंट ने कारगिल के 527 शहीदों को हाथों में राष्ट्रीय ध्वज,भारत माता के चित्र,शहीदों के चित्र लेकर शत-शत नमन व याद किया व आज अम्बाला में कारगिल शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा निकाली l इस अवसर पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के कुलवंत सिंह मानकपुर,संजीव सेठ, अश्वनी गोयल,राजिंद्रपाल बिट्टू,तरसेम सैनी,सुरेन्द्रपाल केके,अमनदीप सिंह,मोहित धीमान,राजन,सुरेश शर्मा,शिवरंजन सहित भारी तादाद में फ्रंट के कार्यकर्ता मौजूद थे l

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज तिरंगा यात्रा के दौरान नारे लगाये जब तक सूरज चाँद रहेगा,जब तक कारगिल शहीदों का नाम रहेगा उन्होंने इस अवसर पर कहा की शहीदों की बदौलत आज हम आज़ादी की हवा में सांस ले रहे है l शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई और कहा की उनका फ्रंट यदि भारत के प्रधानमंत्री पाकिस्तान के खिलाफ हमला बोले तो वह सब उनके साथ है l उन्होंने कहा की देश के युवाओं को अब पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए देश में माहौल तैयार करना चाहिए l शांडिल्य ने कहा कारगिल में सेना के 527 से ज्यादा जवान जिनमे कैप्टन,मेजर,सूबेदार,जवान,नायब सूबेदार और 1300 जवान जख्मी हुए लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया और पाकिस्तान को मुहँतोड़ जवाब देकर कारगिल में फ़तेह हासिल की ऐसे महान जवानों को एटीएफआई सलाम करता है l शांडिल्य ने कहा देश के हर राज्य में कारगिल शहीदों के म्यूजियम बने व विद्यार्थियों को कारगिल के शहीदों बारे शिक्षा दी जाए व उनके शौर्य की गाथा बच्चो को पढ़ाई जाए ताकि बच्चो में देशभक्ति की भावना जागृत हो सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *