कृषि कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों को सहायता के तौर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भेंट किए लाखों रूपये के चैक

हरियाणा सरकार में 6 विभागों के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की सहायता के लिए भाजपा सरकार दृड़ संकल्प है,कृषि कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त जैसे की अंग भंग होना व मृत्यु हो जाना शामिल है,ऐसे नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गाँव कोट के सतीश को 135000 रूपये का चैक,गाँव ललहाड़ी के सुभाष को 135000 रुपये का चैक,गाँव टापू बांस खदरी के अमृतलाल को 135000 रुपये का चैक ,गाँव जैधर की फिरदौस को 37500 रुपये का चैक व गाँव लोप्पों के रणदीप सिंह को 37500 रुपये का चैक भेंट किए ,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के साथ है और दुख की विपदा की घड़ी में नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि किसान हमारे देश की रीड़ की हड्डी है, किसानों की उपज का मूल्य वर्तमान भाजपा सरकार ने बहुत अधिक बढ़ाया है ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से करोडों किसानों को फायदा मिल रहा है,भाजपा सरकार व मार्किट कमेटी किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है पहले भी लाखों रुपए के चैक किसानों को क्षतिपूर्ति के तौर पर दिए जा चुके हैं व आगे भी कृषि कार्य करते समय अगर किसी नागरिक के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसे भी क्षतिपूर्ति के तौर पर मदद की जाएगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसानों को लाभ पहुंच रहा है,गेहूं व जीरी का समर्थन मूल्य भाजपा सरकार ने बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाया है
इस दौरान मौके पर भाजपा नेता निशचल चौधरी ,मार्केट कमेटी चेयरमैन सुलेख चंद कश्यप,लेखाकार सुरेन्द्र ,मंडी सुपरवाइजर रामरूप हुड्डा, निंकुज गर्ग व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *