गिरिडीह का जेल अधीक्षक गिरफ्तार, दोस्त की 13 साल की बेटी के साथ किया था यह गंदा काम

दोस्ती और इंसानियत को कलंकित करने वाले झारखंड के गिरिडीह के जेल अधीक्षक राजमोहन राजन को रांची की तुपुदाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रांची के मिलन चौक के समीप फ्लैट में रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी की थी। आरोपी जेल अधीक्षक उसके पिता का करीबी दोस्त है। गिरफ्तार राज मोहन गिरिडीह जिला कारा अधिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपी राजमोहन का कोरोना जांच भी करायी है। माना जा रहा है कि आज रविवार को आरोपी को पुलिस जेल भेजेगी।

 

पीड़िता के पिता अनुसार शुक्रवार (4 मार्च 2022) को वह पहली पारी 6 बजे से ड्यूटी करने चले गए। पत्नी बिहार के नवादा में शिक्षिका है। वह नवादा में थी। घर में सिर्फ 10 वर्ष का बेटा और13 वर्ष की बेटी थी। मुझे मेरे पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके परिचित राज मोहन राजन ने आपकी बेटी के साथ कुछ गलत हरकत की है। बेटी रो रही है। उसके बाद में भागकर क्वार्टर पहुंचा तो बेटी जोर जोर से रोने लगी। उसने बताया कि राजमोहन अंकल ने मेरे साथ गलत हरकत की है। जब उसने विरोध किया तब, 500 रुपये चॉकलेट खाने के लिए देकर और यह बात किसी को बताने को नहीं कह जेल अधीक्षक वहां से भाग गया।

 

आरोपी राजमोहन बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची डर कर रोने लगी। उसे आरोपी ने चुप कराया। चॉकलेट खाने के लिए उसे पांच सौ रुपए दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।माता-पिता के घर पहुंचने के बाद बच्ची ने उन्हें बताया। बच्ची के साथ माता-पिता सीधे तुपुदाना ओपी पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तुपुदाना पुलिस ने राजमोहन को शुक्रवार को ही हिरासत में लिया।

 

गिरिडीह कारा अधीक्षक राजमोहन राजन और बच्ची के पिता विनय दोनों लोको पायलट होने के कारण अच्छे दोस्त थे। बाद में राजमोहन राजन रेलवे की नौकरी छोड़ कर गिरिडीह में कारा अधीक्षक बन गया। दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना था। वर्तमान में दोनों तुपुदाना के मिलन चौक स्थित एक अपार्टमेंट में पड़ोसी हैं।

 

पीड़िता के पिता अनुसार शुक्रवार (4 मार्च 2022) को वह पहली पारी 6 बजे से ड्यूटी करने चले गए। पत्नी बिहार के नवादा में शिक्षिका है। वह नवादा में थी। घर में सिर्फ 10 वर्ष का बेटा और13 वर्ष की बेटी थी। मुझे मेरे पड़ोसी ने सूचना दी कि आपके परिचित राज मोहन राजन ने आपकी बेटी के साथ कुछ गलत हरकत की है। बेटी रो रही है। उसके बाद में भागकर क्वार्टर पहुंचा तो बेटी जोर जोर से रोने लगी। उसने बताया कि राजमोहन अंकल ने मेरे साथ गलत हरकत की है। जब उसने विरोध किया तब, 500 रुपये चॉकलेट खाने के लिए देकर और यह बात किसी को बताने को नहीं कह जेल अधीक्षक वहां से भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *