तहसीलदार और नगर निगम  ने  गरीब का मकान कर दिया किसी ओर के नाम।

यमुना नगर के नगर निगम में एक ओर जमीनी घोटाला सामने आया।फिर से एक गरीब की ज़मीन हथिया ली गई।तेजपाल नामक आदमी  काफी वक्त से केस लड़ रहें हैं।तहसीलदार ने भी गलत कागज़ात बनाकर उन्हें गुमराह कर दिया और हरियाणा सरकार ने तहसीलदार को प्रोमोशन तक दे दिया।प्रसिद्ध वकील साहब सिंह गुज्जर उनका केस लड़ रहे हैं।उन्होनें बताया कि यह मामला चार साल पुराना है।तेजपाल ने जिससे मकान लिया था उनकी मृत्यु 2014 में हो गई और उनके मकान कि अस्सेस्स्मेंट तेजपाल के नाम थी।2 भाईयों ने जिनके नाम हैं भूपिन्द्र और हेमंत उन्होनें 2016 में तहसीलदार को 3 से 4 लाख देकर रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली।मेयर और 10 लोग भी इसमे शामिल हैं।मई 2020 में इस केस को रद्द कर दिया गया।क्या रहा पूरा मामला देखें पूरी वीडियो।

https://youtu.be/KfLLRkI28n0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *