दो अजगर के पकड़े जाने पर गांव वालों ने ली राहत की सांस

यमुनानगर के रामपुर के हेड़िया गांव में दो अजगर पाए गए जिनमें से एक नर और एक मादा है। इसी संदर्भ में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंची। 1 से 2 घंटे लगे दोनों अजगर को पकड़ने में। इससे गांव वालों को राहत मिली।सतीश फफड़ाना भी मौजूद थे। इन है पकड़कर कलेसर नेशनल पार्क में छोड़ा गया। एक की लंबाई 15 फीट और दूसरे के 13 फीट बताई गई। उन्होंने बताया की यह अजगर जहरीले नहीं होते हैं।इनकी उम्र 10 साल बताई गयी। उन्होंने बताया कि ऐसी लुप्त होती प्रजाति के बारे में उन्हें लोग जानकारी दें ताकि उन्हें कलेसर नेशनल पार्क में छोड़ा जाए। वहां के एक निवासी ने बताया कि अब उनके बच्चे सुरक्षित हैं। 15-16 दिन से यह अजगर खेत में मौजूद थे। यहां के निवासियों ने प्रशासन का धन्यवाद किया।इसी दौरान अजगर को कलेसर नेशनल पार्क ले जाते वक्त दोनों अजगर कट्टे से बाहर निकल गए और वार करने पर दो व्यक्ति बाल बाल बचे।इसी दौरान अजगर को कलेसर नेशनल पार्क ले जाते वक्त दोनों अजगर कट्टे से बाहर निकल गए और वार करने पर दो व्यक्ति बाल बाल बचे।और विस्तार से जानने के लिए देखें यह वीडियो।

 

https://youtu.be/Sb6C9h4mGgY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *