दो साल पहले फ्रांस से लौटे युवक ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, फार्म हाउस के टायलेट में मिला शव

दो साल पहले फ्रांस से नौकरी कर लौटे जम्मू कॉलोनी निवासी अमन शर्मा ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले घर पर फोन कर उसने जहर खाने की सूचना भी दी, लेकिन शनिवार की सुबह उसका शव पुराना हमीदा के पास एक फार्म हाउस के टॉयलेट में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही परिजनों के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन लगने से अमन दोबारा फ्रांस नहीं जा सका था, जिसके चलते वह बेरोजगार और परेशान था।
जम्मू कॉलोनी निवासी अरुण ने बताया कि उसका भाई अमन फ्रांस में नौकरी करता था। दो साल पहले वह फ्रांस से घर आया था, लेकिन इसी दौरान कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया और वह दोबारा फ्रांस नहीं जा पाया। इसी दौरान उसकी शादी हुई, जिससे उसके पास एक बेटी है, लेकिन बेरोजगारी के कारण वह परेशान था। कुछ माह से वह नशे का भी आदी हो गया था।अरुण ने बताया कि शुक्रवार को माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे। इसके बाद शाम को अमन किसी दोस्त के साथ गाड़ी पर जाने की बात कहकर घर से चला गया था। रात को उसने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि वह जहर खा रहा है। इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर फोन कर दी। बताया जा रहा है कि डायल 112 की गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मी ने भी उससे फोन पर बातचीत की। तब उसने कहा कि वह अंबाला में है। पुलिस ने उसे वापस आने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद भी वह रातभर घर नहीं आया। शनिवार को उन्होंने इसकी सूचना गांधी नगर पुलिस को दी। इसके बाद सुबह पुराना हमीदा के नजदीक स्थित फार्म हाउस के टॉयलेट में अमन का शव पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। फार्म हाउस पर पहुंचे नौकर ने उसे देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *