नाइट डोमिनेशन में 32 जगह नाकाबंदी कर पुलिस ने 2068 वाहन जांचे

यमुनानगर में पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। एसपी कमलदीप गोयल ने भी देर रात तक विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर नाइट डोमिनेशन में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी का जायजा लिया और सभी को अलर्ट रहते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने को कहा।एसपी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को तंग नहीं बल्कि सुरक्षित करना है। जो अपराधी रात के समय वारदात को अंजाम देने निकलते हैं वह काबू आ जाते हैं। पुलिस का सड़क पर होना आम आदमी को सुरक्षा का अहसास दिलाता है। नाइट डोमिनेशन में पुलिस ने 32 स्थानों पर नाकाबंदी की। 62 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की और 2068 वाहनों की गहनता से जांच की गई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान किए गए। होटल, धर्मशाला, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों पर भी जांच की गई। अवैध रूप से शराब बेचने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार कर 152 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। जुआ व सट्टा लगाने वालों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कर 6350 रुपये बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। हमीदा पुलिस चौकी की टीम ने 4.52 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को पकड़ा। एसपी ने बताया कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की कवायद में पूरी तरह से जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *