निकासी का प्रबंध नहीं:गुमथला में जोहड़ पर कब्जा, जलघर के पास नाली से नहीं हो पा रही निकासी

गुमथला में जलघर के पास सरकारी स्कूल की बैक साइड वाली गली इन दिनों गंदे पानी से लबालब भरी हुई है। ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण इस एरिया में मक्खी व मच्छरों की भरमार है। ग्रामीण राजपाल, बृजेश, बलविंद्र, राजेंद्र, सतनाम व शमशेर का कहना है कि जलघर के पास गांव के सरकारी स्कूल की बैक साइड में बनी गली हर समय गंदे पानी से भरी रहती है।

यहां निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। लंबे समय से ग्रामीण समस्या को झेल रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं, गांव के सरपंच प्रवीन कुमार का कहना है कि कुछ ग्रामीणों ने गंदे पानी के जोहड़ पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। उनकी ओर से समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *