यमुनानगर के गांव मंधार में गुरविंदर सिंह हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक–01.07.2020 को थाना छप्पर में एक सूचना प्राप्त हुई की गांव मंधार में गुरविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह की तीन मोटरसाइकिल व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी इस सूचना पर थाना छप्पर पुलिस गांव मंधार पहुंची तो जसविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह वासी मंधार ने शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 30.06.2020 को शाम करीब 8:00 बजे मेरे जीजा गुरविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह को किसी नाम पता ना मालूम तीन मोटरसाइकिल चालकों ने गोली मार दी है जिसको जिसको हम इलाज के लिए गाबा हॉस्पिटल यमुनानगर ले गये जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया! इस शिकायत पर थाना छप्पर में आईपीसी की धारा 302 120 बी व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी
इस मुकदमा की तफ्तीश अपराध शाखा -1 को दे दी गई! अपराध शाखा–1 के इंचार्ज निरीक्षक राकेश मटोरिया ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया |अपराध शाखा–1 की टीम ने दिनांक 16.07.2020 को गुप्त सूचना पर आरोपी रणबीर सिंह उर्फ राणा, अनिल कुमार पुत्रान तेलू राम, लखविंदर सिंह उर्फ लक्की पुत्र रामेश्वर दास. मांगा सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासियान मंधार वा भूपिंदर पूर्व छोटा पुत्र जयभगवान वासी गांव शाहपुर तगा थाना गन्नौर जिला सोनीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है |
पूछताछ पर आरोपी अनिल कुमार पुत्र तेलू राम ने बताया हम वह तीन भाई हैं| मेरा एक भाई रणधीर सिंह गांव मंधार र का मौजूदा सरपंच है| मेरी वा मेरे भाई रणबीर की शादी एक ही घर में गांव शाहपुर तगा जिला सोनीपत में हुई है| मैं 2007 में सिख रेजीमेंट में भर्ती हो गया था इस समय मेरी पोस्टिंग फर्रुखाबाद यूपी में है| मेरे गांव का गुरविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह पिछले दो-तीन वर्षों से मेरे विरुद्ध जाली जाति प्रमाण पत्र पर भर्ती होने पर दरखास्त देकर परेशान कर रहा था| मेरे भाई सरपंच रणबीर सिंह को भी आरटीआई लगाकर बार-बार परेशान कर रहा था| मैंने अपने भाई रणधीर सिंह के साथ योजना बनाइ कीगुरविंदर सिंह की या खुद हत्या कर देते हैं या किसी से करवा देते हैं| दिनांक 17.06.2020 को मैं 45 दिन की छुट्टी आया| मैं फर्रुखाबाद यूपी से अपने साथ एक देसी पिस्टल एक देसी कट्टा एक देसी सिक्सर व 28 कारतूस 9 एमएम, 10 कारतूस 315 बोर खरीद कर लाया व फेक आईडी पर तीन मोबाइल नंबर भी लेकर आया | दिनांक 24.06 2020 को मैंने अपने भाई रणबीर के साथ अपने चाचा के लड़के मांगा पुत्र गुरमेज व लखविंदर सिंह उर्फ लक्की व् अपने साले भूपिंदर सिंह उर्फ छोटा साथ गुरविंदर को मारने की योजना बनाई| मैंने दो सिम लखविंदर सिंह लक्खा वा मांगा को रेकी करने के लिए दे दिए| इस नंबर पर हम तीनों आपस में बातें करते थे| दिनांक 30.06.2020 को गुरविंदर सिंह अपनी कार में अपने एक साथी के साथ गांव मंदार में आया तो लखविंदर सिंह व मांगा सिंह ने मेरे को सूचना दी| इस बारे मेंने अपने भाई रणबीर को बताया |योजना के मुताबिक मैं भूपेंद्र, वा माँगा तीनों मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और गुरविंदर सिंह को गोली मारकर मौका से भाग गए|
आरोपी रणबीर सिंह उर्फ राणा पुत्र तेलुराम ने बताया कि मैं गांव का मौजूदा सरपंच हूं मैं 2016 में सरपंच बना था सरकार की तरफ से जो भी ग्रांड मिलती मैं उसको निष्पक्ष तरीके से प्रयोग करता था| 2017 में मेरी किसी बात पर गुरविंदर के साथ कहा सुनी हो गई| गुरविंदर सिंह मन में रंजिश रखने लगा उसने मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाकर दरखास्त दी जिसमें मैन निर्दोष पाया| गुरविंदर ने मेरे भाई अनिल कुमार जो आर्मी में है के खिलाफ भी झूठी दरखास्त देकर परेशान करने लगा| मैंने अपने भाई अनिल कुमार अपने साले भूपिंदर सिंह उर्फ छोटा. लखविंदर सिंह व मांगा सिंह के साथ मिलकर गुरविंदर सिंह को मारने की योजना बनाई| दिनांक 30.062020 को गुरविंदर सिंह की रेकी कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी|
आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *