राकेश टिकैत का बयान- यूपी चुनाव में BJP को होगा नुकसान, मतगणना के दिन विपक्षी पार्टियां रहें सतर्क

यमुनानगर. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) शनिवार देर शाम रादौर के गांव कांजनू में पहुंचे, जहां किसानों ने उनका फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने कहा यूपी चुनाव (UP Chunav) में भाजपा (BJP) को नुक्सान झेलना पड़ेगा. जनता भाजपा सरकार से नाराज है. इस मौके पर टिकैत ने अप्रत्यक्ष रूप से मतगणना में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया.उन्होंने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मतगणना को लेकर सजग रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों पर अपनी पहरेदारी बना के रखे. अगर उनकी पहरेदारी में कमी रही तो यूपी जिला पंचायत जैसे नतीजे भी सामने आ सकते है. वहीं आंदोलन को लेकर पूछे सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि 2022 में पुरे देश में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा, जहां तक आंदोलन की बात है अगर समझौते के तहत हुई मांगो को पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन कहां और कब होगा जनता इसका फैसला करेगी.वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि आज यूक्रेन में देश की हजारों युवा फंसे हुए है, लेकिन सरकार उन्हें स्वदेश लाने में देरी कर रही है. यह सरकार की नाकामी है. किसान आंदोलन के दौरान देश के 750 किसानों की जान गई. आज तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी शहादत पर एक शब्द भी नहीं बोला. यह पूरे देश के किसानों का अपमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *