रूस यूक्रेन युद्ध से हाहाकार,दुनिया की इन बड़ी कंपनियों ने समेटा अपना कारोबार

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का असर इकोनामी पर भी देखने को मिल रहा है।Apple,Google सहित कई कंपनियों ने रूस में अपने कारोबार को सीमित करने को लेकर कई तरह के ऐलान किए हैं। दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां यूक्रेन और रूस में अपने कर्मचारियों की सेफ्टी सुनिश्चित करना चाहती है।इस वजह से कुछ कंपनियां रूस और यूक्रेन से अपना कारोबार समेट रही है।कुछ कंपनियां रूस में अपने कारोबार का नए सिरे से मूल्यांकन कर रही है।ब्रुअर कार्ल्सबर्ग और Japan Tobacco ने यूक्रेन की अपनी फैक्ट्रियां बंद कर दी है।दूसरी ओर,UPS और FedEx Corp ने देश में और देश से बाहर अपनी सर्विसेज सस्पेंड कर दी है।
Apple ने रूस में अपने प्रोडक्ट की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि रूस के हमले को लेकर काफी चिंतित है। कंपनी ने रूस में Apple Pay जैसी डिजिटल सेवाओं के एक्सेस को सीमित कर दिया है।फेसबुक की पैरंट कंपनी ने सोमवार को रूस के न्यूज़ आउटलेट RT और Sputnik के एक्सेस को ब्लॉक करने घोषणा की थी। यह एलान पूरे यूरोपीय यूनियन के लिए किया गया है।Twitter ने भी रूस की सरकारी मीडिया के कंटेंट की विजिबिलिटी और एमप्लीफिकेशन को घटाने का ऐलान किया है। नेटफ्लिक्स ने भी इस सप्ताह कहा है कि प्रदेश में रशियन स्टेट टीवी चैनल का प्रसारण नहीं करेगी।Spotify ने रूस में अपना ऑफिस बंद करने की घोषणा की है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बिना किसी उकसावे के बावजूद यूक्रेन पर हमले से हम काफी शौक और दुखी है।Google की स्वामित्व वाली Youtube ने कहा है कि वीकेंड में उसने यूक्रेन में RT सहित रूस की सरकारी मीडिया को ब्लॉक कर दिया है। वीडियो प्लेटफार्म ने कहा है कि वह इस चैनल को रिकमेंडेशन को उल्लेखनीय रूप से सीमित कर रहा है।Google और Youtube ने साथ ही कहा है कि वे अब रूस की सरकारी मीडिया को विज्ञापन चलाने और उनके कंटेंट को मोनेटाइज करने की अनुमति नहीं देंगे। Airbnb के को फाउंडर और CEO ब्रायन चेस्की ने एक ट्वीट में गुरुवार को कहा कि कंपनी रूस और बेलारूस में सभी ऑपरेशन सस्पेंड कर रही है। रूस और यूक्रेन में अपने बिजनेस को रिव्यू करने और कारोबार समेटने या सीमित करने वाली कंपनियों में Disney,Boing,BP,General Motors,Wolkswagen,Master Card,Ikea औत Volvo जैसी कंपनियां शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *