शहर की सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त, अधिकारियों की बैठक लेकर मेयर ने दिए निर्देश

शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को महापौर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर निगम अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में महापौर ने निगम अधिकारियों को शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। ताकि शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दें कि शहर में रेलवे रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड, नेहरू पार्क रोड, जगाधरी रोड, छोटी लाइन, जगाधरी में बर्तन बाजार, सिविल लाइन, स्कूल रोड समेत कई अन्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा आधी सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। बची हुई सड़कों पर वाहन खड़े रहते हैं जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हादसों की संभावना बनी रहती है। आमजन को शहर की सड़कों से निकलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर महापौर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा के साथ शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। महापौर मदन चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान चलाकर सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करें। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाया जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन कर लगातार अभियान चलाए। ताकि शहर की सड़क अतिक्रमण मुक्त हो और आमजन को सड़कों से निकलने में कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *