हर आंगन खुशियां संस्था ने लगाया पहला रक्तदान शिविर

आज घर आँगन खुशियाँ संस्था ने लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए बिलासपुर के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया…जिस में 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया….रक्तदान शिविर के दौरान बिलासपुर SMO शमा परवीन ने मौके का दौरा किया व रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया…..रक्तदान शिविर में पंकुश खुराना बिलासपुर के युवा समाजसेवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की पंकुश खुराना ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर व पीठ थपथपा कर उनका हौसला अफजाई की….इस मौके पर निस्वार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल सैनी जी ने भी रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया…मुख्य अतिथि पंकुश खुराना ने बताया कि बिलासपुर के युवाओं का यह जुनून वाकई काबिले तारीफ है और किसी भी देश की रीड की हड्डी युवा होते हैं अगर ऐसे युवा समाज में आगे आए तो हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है….
संस्था के संस्थापक अमित मंगला ने बताया की आज युवाओं को रक्तदान करके दूसरे मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आना चाहिए …..वहीं उन्होंने अपील की कि जो युवा तेज स्पीड में गाड़ियां मोटरसाइकिल चलाते हैं और अपना खून सड़कों पर व्यर्थ में बहा देते हैं उन युवाओं को वह खून सड़क पर ना बहा कर दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान कर अपने देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए….आज लॉक डाउन के दौरान जहां देश इतने संकटों से गुजर रहा है वहीं पर थैलेसीमिया जैसी बीमारी से ग्रसित मरीजों जिन्हें लगातार रक्त की आवश्यकता होती है उन मरीजों को ब्लड की कमी ना हो उसके लिए संस्था ने यह रक्तदान शिविर आयोजित किया इस रक्तदान शिविर में इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के ग्रुप के सदस्यों का अहम योगदान रहा इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन के मार्गदर्शन में यह कैंप आयोजित किया गया….इस मौके पर संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता मनीष सैनी जी ,सरदार हरदेव सिंह, लविश गुलाटी, कुशाल ,विशाल शर्मा ,रविंद्र शर्मा, सोनू, शिवम गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे इसके अलावा बिलासपुर के गणमान्य व्यक्ति मास्टर रवि भूषण जी,सुनील सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *