दो ठगों ने एक व्यक्ति काे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे 40 हजार कैश, मोबाइल और बाइक ठग ली। व्यक्ति को जब होश आया तो वह घर पर पहुंचा और इसके बाद सूचना पुलिस को दी। दोनों आरोपी पीड़ित को कैंप स्थित एसबीआई की ब्रांच में मिले थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांधी नगर निवासी मोहित ने गांधी नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपने कैंप स्थित एसबीआई ब्रांच में अपने खाते से पैसे निकलवाने गया था। जब वह बैंक में वाउचर भर रहा था तो उससे गलती हो गई। तभी वहां पर खड़े दो लोग उसे बोले कि वाउचर में कटिंग नहीं चलेगी।
उसे दोबारा भरना होगा। लेकिन उसने जैसे ही बैंक कर्मी को वाउचर दिया तो उसने उसे मंजूर कर लिया। तब कैशियर उसे कहने लगा कि अभी उन्हें 100-100 के नोट ही मिल पाएंगे। अगर बड़े नोट चाहिए तो तीन बजे के बाद आना। बैंक में उसे मिले दोनों लोग उसे बैंक से बाहर ले गए और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दे दी। इसके बाद वह बैंक में गया तो उसने 20 हजार रुपए निकलवा लिए। वहीं, तब उसे पूरा होश नहीं था। इसके बाद वह एटीएम में गया तो वहां से भी 20 हजार रुपए निकलवा लिए। इसके बाद वह बेहोश हो गया। दोनों लोग उससे 40 हजार कैश, मोबाइल और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।