यमुनानगर में BMS डॉक्टरों पर भ्रूण हत्या का आरोप:डीसी और मेयर को ज्ञापन सौंपा,

0
6

यमुनानगर जिले में घटते लिंगानुपात को लेकर डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस ने बीएमएस डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है। जिसको लेकर सभी डाक्टर्स में नाराजगी है। उन्होंने इसके विरोध में शनिवार को डीसी और मेयर को ज्ञापन सौंपा है।

 डीसी और मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए बीएमएस डॉक्टर।

 

यमुनानगर के प्रधान डाक्टर्स रमेश जरियाल ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बीएमएस डाक्टर्स पर आरोप लगाना गलत है। बीएमएस डॉक्टरों के पास न तो अल्ट्रासाउंड मशीन है और न ही वे बाहर से कोई दवा लिख सकते हैं।

डॉक्टरों ने मांग की है कि सरकार इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।