
यमुनानगर जिला सचिवालय के सामने रात के समय एक ऑटोचालक ने शराब पीकर सामने से आ रही ब्रांड न्यू ग्रैंड विटारा गाड़ी में दूसरी साइड जाकर मारी टक्कर। लोगों ने बताया कि ऑटोचालक ने हद से ज्यादा शराब पी रखी हैं। और टक्कर लगते ही ऑटो रिक्शा का सामने का शीशा पूरी तरह टूट गया और गाड़ी की हेड लाइट,बंपर ओर बोनेट भी तोड़ दिया।

कार चालक ने बताया कि वो बिलासपुर के रहने वाले है और यमुनानगर किसी काम से आए थे कार में 3 लोग सवार थे। जब उन्होंने सामने से ऑटो रिक्शा को आते देखा और ऑटोचालक ने शराब पी हुई है। तो उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में रोक लिया। लेकिन फिर भी ऑटोचालक ने दूसरी साइड आकर गाड़ी में ऑटो रिक्शा से टक्कर दे मारी। बताया गया कि ऑटोचालक ने शराब इतनी पी रखी थी कि उसने पैंट में ही पेशाब कर दिया। तो उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया।

मौके पर हुडा थाना पुलिस पहुंची और शराबी ऑटोचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि किसी को कोई चोट नहीं लगी बस ऑटोचालक को थोड़ी खरोचे आई है। और ऑटोचालक ने ज्यादा शराब पी रखी है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇




