होली के हुडदंग में तेज रफ्तार व लापरवाही पड़ी भारी, हादसों में दो युवकों की मौत, पांच घायल

होली के हुड़दंग में तेज रफ्तार व लापरवाही के चलते हुए अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। होली पर्व में हादसों में हुई मौत पर मृतकों के परिवारों के रंग में भंग पड़ गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जबकि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा
अहड़वाला निवासी कमल सिंह ने बिलासपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उनकी बिलासपुर क्षेत्र के गांव कुड़ेवाला में जमीन है। शुक्रवार को उसका चचेरा भाई अहड़वाला निवासी बलवान सिंह (39) अपनी बाइक पर सवार होकर फसल देखने के लिए कुड़ेवाला स्थित खेत में गया था। शाम के समय उसका चचेरा भाई बलवान खेत से काम निपटाकर घर लौट रहा था। शाम करीब पांच बजे जब वह अपनी बाइक से बिलासपुर लेदी रोड पर गांव चौराही के नजदीक पहुंचा तो उसकी समय बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार एक बाइक सवार आया। आरोपी है कि चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए सीधी टक्कर उसके चचेरे भाई की बाइक में मार दी। टक्कर लगते ही उसका चचेरा भाई बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि आरोपी बाइक चालक सड़क किनारे कच्चे में गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने उसके चचेरे भाई बलवान व दूसरे बाइक सवार को बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर न होने के कारण नर्स ने उसके भाई को जगाधरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।
दूसरा हादसा
गांव कन्यावाला निवासी जोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ने बताया कि उसका छोटा भाई मोंटू (24) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे गांव के ही सन्नी के साथ बाइक पर किसी काम के लिए घर से गया था। दोपहर करीब दो बजे वे दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक उसका भाई मोंटू चला रहा था, जबकि सन्नी पीछे बैठा हुआ था। देवधर रोड पर जब वे कन्यावाला मोड पर पहुंचे तो भुड़कला की तरफ से एक बाइक चालक तेज गति से आया और मोंटू की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई व सन्नी बाइक समेत सड़क पर गिर गए। हादसे में दोनों दोस्त व आरोपी बाइक चालक घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसके भाई मोंटू को मृत घोषित कर दिया। जबकि सन्नी व आरोपी बाइक चालक को उपचार दिया गया।
तीसरा हादसा
इसी तरह गांव औरंगाबाद निवासी शिवकुमार ने छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई आकाश शुक्रवार शाम को होली पर्व पर अपनी बाइक पर सवार होकर बहन पूजा से मिलने गांव शाहपुरा जा रहा था। करीब आठ बजे जब उसका भाई आकाश खेड़ी लक्खा सिंह रोड पर गांव छोटा टोपरा के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका भाई बाइक समेत सड़क पर गिर गया। हादसे की सूचना पर वह अपने दोस्त मोहित के साथ मौके पर पहुंचा। उसने अपने भाई को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
चौथा हादसा
गांव कोतरखाना निवासी राजकुमार ने बताया कि वीरवार को वह अपने रिश्तेदार गुलाब नगर निवासी रोहित के घर आया था। शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदार रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर गुलाब नगर से कोतरखाना जा रहे थे। पाबनी रोड पर जब वे जड़ोदी मोड पर पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वे सड़क पर गिर गए। जबकि उनकी बाइक पिकअप में फंस गई। हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। हादसे में वो और रोहित घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *