युवती का दावा-बरनाला माॅल संचालक को गैंगस्टर काला राणा ने दी थी धमकी

मॉडल टाउन स्थित बरनाला माॅल संचालक सतीश के पास आई धमकी भरी कॉल गैंगस्टर काला राणा ने की थी। इस बात का खुलासा भले ही पुलिस अभी नहीं कर पाई, लेकिन जिन लोगों पर सतीश की शिकायत पर बिजनेस में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज हुआ है, उनके परिवार की करीबी रही एक युवती ने इस बात का खुलासा किया है। तब पुलिस ने सतीश की शिकायत पर संजय, कामिनी और विनय पर केस दर्ज किया था।
ये सतीश के पुराने बिजनेस पार्टनर रहे हैं। वहीं, अब इन तीनों समेत उनके परिवार के अन्य लोगों पर मोहाली की एक युवती ने रेप करने, बंधक बनाने और ज्वेलरी लूटने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं और महिला थाना में केस दर्ज हुआ है। यह युवती बंसल परिवार की करीबी रही है। आरोप है कि संजय बंसल और उसके परिवार के गैंगस्टर काला राणा और माेनू राणा के साथ संबंध है। युवती का दावा है कि आरोपियों ने सतीश को मरवाने के लिए काला राणा को उसकी सुपारी दी हुई थी। वहीं, उसे भी धमकी दी थी कि वे उसे काला राणा से मरवा देंगे।
उन्हीं के कहने पर काला ने बरनाला माॅल के संचालक सतीश काे फोन कर धमकी दी थी। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में काला राणा को प्रोडक्शन रिमांड पर लेगी। काला राणा भी दिल्ली एसटीएफ की हिरासत में है। वह पिछले दिनों ही थाईलैंड से पकड़ा गया है। कहा जाता है कि काला के यमुनानगर में कई प्लाईवुड और अन्य व्यापारियों से धमका कर पैसे वसूलता है।
सतीश कुमार के पास आई थी वाट्सएप कॉल
मॉडल टाउन निवासी सतीश कुमार ने शहर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी थी कि सात अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे धमकी दी। तब कॉल कट गई। इसके बाद 11 अक्टूबर को फिर से फोन आया। तब कॉल करने वाले ने एक कनाल आठ मरले के प्लाॅट की बात की।
उसने उसे फोन कर कहा कि वह बंसल मैडम को भेज देगा। उनके साथ मीटिंग कर लें, नहीं तो वह प्लाॅट पर कब्जा कर लेगा। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि जो 1 कनाल 8 मरले का प्लाॅट है, उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में पुलिस ने संजय, कामिनी और विनय के खिलाफ थाना सदर यमुनानगर में केस दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *