दिवंगत सिद्दू मूसेवाला समेत कई दिग्गजों के पास है महिंद्रा थार, जानें इसकी 3 बड़ी खूबियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा थार के चाहने वालों की संख्या काफी बड़ी है, जिसका प्रमाण इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड है। महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड लगभग 17-18 महीने है। इस गाड़ी को कई दिग्गज कलाकार और नेता इस्तेमाल कर रहे है। अब सवाल ये उठता है कि इस गाड़ी में ऐसी क्या खास बात है, जिसके चलते इसके चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इंजन और पावर

2020 Mahindra Thar में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें से पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है तो वहीं दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जिससे इस एसयूवी को जबरदस्त पावर मिलती है। इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

फीचर्स

अगर बात करें Mahindra Thar के फीचर्स की तो इसमें ड्रिजिल रेजिस्टेंट इंफोटेनमेंट स्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट के साथ), प्लास्टिक फ्लोर मैट्स, वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट कंट्रोल स्विच, टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट फ्लिप की के साथ सेंट्रल लॉकिंग के साथ ड्रेन प्लग्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस कार के इंटीरियर को वाटर फ्रेंडली बनाया गया है। इसके कार में क्रूज़ कंट्रोल, ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

बेस वेरिएंट की कीमत

Mahindra Thar A X इस दमदार ऑफ-रोड का बेस मॉडल है, जिसे 12,78,681 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। ये मॉडल स्टील रिम के साथ आता है और इसमें आपको अलॉय व्हील्स नहीं दिए जाते हैं। हालांकि, आपका बजट कम है तो महिंद्रा थार का बेस मॉडल खरीदा जा सकता है। भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *