बंटी-बबली की तर्ज पर अब तक 100 से अधिक लोगों से साइबर ठगी

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर के हत्थे चढ़े युवक-युवती बंटी-बबली की तर्ज पर अब तक 100 से अधिक लोगों से साइबर ठगी कर चुके हैं। 

SEE MORE:

क्राइम ब्रांच ने धीरज नगर निवासी दीपक झा और जीवन नगर आश्रम नई दिल्ली निवासी दीक्षा सराय को डीएलएफ एरिया से सोमवार को गिरफ्तार किया था।

दोनों स्कार्पियो कार में बैठकर किसी से साइबर ठगी कर रहे थे। आरोपित दो दिन के रिमांड पर थे।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोगों को लाटरी लगने का झांसा देते थे। इसके बाद अलग-अलग बहाने से रुपये विभिन्न खातों में डलवा लेते थे। आरोपित बैंक कर्मी बनकर भी ठगी करते थे। अब तक आरोपित 100 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। इनमें दिल्ली-एनसीआर के भी कई लोग शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने संबंधित पुलिस को सूचना दे दी है। कार को बना रखा था काल सेंटर

 

आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए स्कार्पियो कार को काल सेंटर बनाया था। इस कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। पहले युवती लोगों को काल करके लाटरी लगने का झांसा देती थी। इसके बाद अपने सीनियर से बात कराने की कहकर साथ ही कार में बैठे युवक से बात करा देती थी। आरोपित कार चलाते हुए ठगी करते थे। इसलिए पुलिस भी उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार

 

क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर प्रभारी सेठी मलिक ने बताया कि उनकी टीम एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के समीप में रविवार को क्राइम पड़ताल पर थी, इसी बीच सूचना मिली कि डीएलएफ एरिया में स्कार्पियो कार में एक लड़का व एक लडकी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को लाटरी का झांसा देकर साइबर ठगी कर रहे हैं। उन्होंने अनूप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को शामिल किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को मौके पर ही कार समेत धर दबोचा। आरोपितों के पास से चार मोबाइल व कई सिम बरामद की गई हैं। ये चारों सिम यूपी के किसी अनबर के नाम पर हैं। पहले काल सेंटर में करता था नौकरी

 

पकड़ा गया आरोपित दीपक झा पहले काल सेंटर में नौकरी करता था, लेकिन कोरोना काल में उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद उसने मोबाइल रिपयेरिग की दुकान खोल ली। लेकिन धंधा न चलने के कारण उसने साइबर ठगी का यह काम शुरू कर दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *