योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच शपथ ग्रहण से कुछ ही घंटे पहले ही लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश राहुल सिंह को मार गिराया है.
एनकाउंटर शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे हसनगंज इलाके में हुई. मुखबिर की सूचना पर जब लखनऊ पुलिस ने बदमाश राहुल सिंह को पकड़ने पहुंची तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा.. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राहुल सिंह को गोली लग गई. पुलिस ने घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में वांछित था. हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक सोनकर के मुताबिक लूट के दौरान उसने अलीगंज ज्वैलर्स के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ में पुलिस ने जब उसे घेरा तो वह गोलीबारी करने लगा. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
योगी सरकार की वापसी के बाद से ही पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. इससे पहले वाराणसी में 2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को यूपी एसटीएफ ने लोहता इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह सोनू वांछित था. उस पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.