जब से टिक टॉक भारत में आया है तब से टिक टॉक का प्रचलन काफी देखा गया है।इसी बीच आज के युवाओं का अच्छा खासा आकर्षण टिक टॉक पर देखा गया है।अगर बात करें टिक टॉक के फायदे और नुकसान की तो फायदे कम नुकसान ज्यादा दिखाई दिया। चाइना की कंपनी ने टिकटोक मात्र मनोरंजन के लिए बनाया गया था।ताकि लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा सा मनोरंजन कर सकें और अपनी फोटो वीडियो के साथ गाना लगाकर मनोरंजन कर सकें लेकिन भारत जैसे विशाल देश में इसका दुरुपयोग शुरू हो गया।लोगों ने उटपटांग वीडियो बनाकर इसकी छवि को खराब कर दिया टिक टॉक पर ऐसे लाखों अकाउंट है जो कि बेवजह भारत की संस्कृति और अखंडता को खत्म कर रहे थे। इन टिकटोक यूजर को देखकर कई बार तो ऐसा लगता था कि आखिर यह लोग किस दुनिया में रहते हैं।लेकिन जब से भारत चाइना के संबंधों में दरार आई है भारत सरकार ने चाइना के सभी उत्पाद व चाइनीस एप्लीकेशन को बंद करने का निर्णय लिया था। वही आज एक बड़ा फैसला भारत सरकार का आया कि टिक टॉक समेत अन्य कई 59 एप्लीकेशन भारत में प्रति बंद कर दी है।अब देखना यह होगा जो लोग सारा दिन टिक टॉक पर बैठ कर अपना समय व्यतीत करते थे। अब उनका जीवन यापन कैसे होगा आप इस फैसले को किस प्रकार देखते हैं अपना कीमती कॉमेंट जरूर दें