देवधर: छछरौली, पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर शेरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। इसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही। अंबाला जिले के रायपुर रानी निवासी मोहन सिंह कुरुक्षेत्र जिले के किशनपुरा गांव निवासी अजमेर सिंह के साथ प्रतापनगर से छछरौली की तरफ जा रहा था। छछरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहरीरों ने एंबुलेंस से यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में भिजवाया। छछरौली पुलिस ने मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू कर दी।