शिमला, 29 फरवरी :- प्रबंध निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम युनूस ने आज यहां बताया कि ढली में इलेक्ट्रिकल बसों के रख-रखाव व मुरम्मत का कार्य व कलपुर्जों की आपूर्ति प्राप्त कर ली गई है तथा अधिकतर बसों का मुरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिनमें से 5 बसों को पथ पर चला दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष बसों का सामान जिसमें शीशा तथा अन्य कलपुर्जे भी ढली कर्मशाला के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन बसों के मुरम्मत कार्यों के लिए ढली कर्मशाला में रख-रखाव व चार्जिंग स्टेशन का आधारभूत ढांचा निर्मित किया गया है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसें कर्मशाला में रख-रखाव के लिए निर्धारित तय दिन पर सुचारू रूप से आती है। उन्होंने कहा कि कोई भी रूट बाधित न हो इसके प्रति निगम द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। स्थानीय क्षेत्र में पर्याप्त बसें होने के कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए निगम द्वारा बसों को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।