पटना में सीएम नीतीश को शख्स ने मारा मुक्का, पुलिस ने हिरासत में लिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को हमला हुआ है. एक शख्स ने पटना से बख्तियारपुर में उनके ऊपर मुक्का चलाया. हालांकि, सीएम को चोट नहीं लगी. फिलहाल पुलिस उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे. बता दें कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे किसी मूर्ती का माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे. तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया. हालांकि, समय रहते सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया.सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की

मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इससे पहले भी हमला हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था. इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *