रुचि सोया के शेयर में जबरदस्त उछाल, कंपनी 24 मार्च को ला रही है FPO

रुचि सोया के शेयर में जबरदस्त उछाल, कंपनी 24 मार्च को ला रही है FPO

खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया के शेयर में सोमवार को बंपर बढ़ोतरी हुई. कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत चढ़ गया. इससे पहले, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 24 मार्च को अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लाएगी, जिसके जरिये उसकी 4,300 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.

बीएसई में कंपनी का शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ 964.40 रुपये पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत चढ़कर 963.75 रुपये पर बंद हुआ. रुचि सोया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया था कि बोर्ड की एक समिति ने दस्तावेजों (आरएचपी) को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने बोली के लिए निर्गम को 24 मार्च, 2022 को खोलने और 28 मार्च 2022 को बंद करने की मंजूरी भी दी.

कंपनी को पिछले साल अगस्त में एफपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी. रुचि सोया ने जून, दस्तावेजों का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया था. दस्तावेजों के अनुसार, रुचि सोया कुछ बकाया कर्ज को चुकाने, अपनी कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए निर्गम से मिली आय का इस्तेमाल करेगी. पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.

कुछ साल पहले तक कर्ज में थी दबी

कुछ साल पहले तक रुचि सोया कर्ज में दबी थी. बाद में बाबा रामदेव के पतंजिल समूह ने साल 2019 में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. इस समय रुचि सोया में प्रमोटरों की करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी है.

एफपीओ के जरिए रुचि सोया कम से कम 9 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. रुचि सोया का ब्रांड नाम न्यूट्रेला है, जो भारत में सोया खाद्य पदार्थों में अग्रणी है. इसे रुचि सोया ने 1980 के दशक में लॉन्च किया था. इसके पास महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड जैसे ब्रांड भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *