दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट प्लेन का अगला हिस्सा टूटा, पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विमान ने हवा में भीषण मौसम का सामना किया. श्रीनगर के करीब पहुंचते ही फ्लाइट को भारी ओलावृष्टि और टर्ब्युलेंस का सामना करना पड़ा, जिससे विमान के आगे का हिस्सा- ‘नोज कोन’ बुरी तरह से डैमेज हो गया.

प्लेन की टूटी हुई नोज

दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में बीती शाम अचानक खराब हो गया था। तेज हवाएं चलने लगीं जो शीघ्र ही आंधी में बदल गई। तेज बारिश भी हुई। कहीं-कहीं ओले भी पड़े हैं। इसी खराब मौसम की शिकार हुई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट। इसमें एयरक्राफ्ट का नोज बुरी तरह से फट गया। इसमें सवार यात्रियों को लगा कि अब तो ‘अंत समय आ गया’। लेकिन पायलट ने बड़े ही सूझबूझ से विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार लिया। इसके लिए पायलट की खूब तारीफ हो रही है।

लेकिन इसी बीच जब पायलट ने ATC लाहौर में आपातकालीन लैंडिंग के लिए मदद मांगी तो पाकिस्तान एयर स्पेस में उतरने से मना कर दिया। इतनी नीच हरकत के लिए पाकिस्तान एयर स्पेस ने अपनी औकात ही दिखा दी, 227 यात्रियों की जान प्राण अटके हुए थे।

इसके पश्चात हमारे पायलट ने बड़े ही सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार ही लिया अब हर तरफ इस पायलट की तारीफ हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *