Holi Special Train: यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन फटाफट करा लें टिकट, चेक करें लिस्ट

Holi Special Train 2022: उत्तर प्रदेश और बिहार (UP-Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको भी ट्रेन का टिकट नहीं मिला है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

Indian Railways: उत्तर प्रदेश और बिहार (UP-Bihar) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको भी ट्रेन का टिकट नहीं मिला है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. रेलवे होली (holi special train 2022) पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने जा रही है, जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा. आप फटाफाट रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें-

08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद अगले दिन 2.05 मिनट पर छपरा पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 20 मार्च को रात में 00.50 मिनट पर छपरा से चलेगी और शाम में 16.00 बजे टाटा पहुंच जाएगी.

कहां रुकेगी ट्रेन – यह ट्रेन रास्ते में पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर पर रुकेगी.

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार
यह ट्रेन 22 तारीख को मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 12 से 23 मार्च को बुधवार और शनिवार तक चलेगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में होगा.

04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार
यह ट्रेन 19 मार्च से मंगलवार और शनिवार को चलेगी. ट्रेन का संचालन रात 00.30 बजे आनंद विहार से होगा और अगले दिन रात को 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 13 मार्च से 20 मार्च तक बुधवार और शनिवार को संचालित होगी.

कहां रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद , मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्टेशनों पर होगा.

04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार
इस ट्रेन का संचालन 21 मार्च से सोमवार और गुरुवार को होगा. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 11.10 बजे चलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 11 मार्च से 22 मार्च तक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.

कहां होगा ट्रेन का स्टॉपेज
इस ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर स्‍टेशनों पर होगा.

02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल यह ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से 20.20 बजे चलेगी और अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

कहां रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन रास्ते में संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर पर रुकेगी.

इन ट्रेनों का भी होगा संचालन
इसके अलावा 04068/04067 नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली स्पेशल ट्रेन, 04530/04529 श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन, 02827/02828 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन, 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन, 02364/02363 आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल ट्रेन का भी संचालन खास होली के लिए किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *