Jhunjhunwala Portfolio: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने मार्च 2022 तिमाही में ऐसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है जिसके भाव इस साल टूटे हैं और अभी यह पिछले एक साल के रिकॉर्ड भाव से करीब 29 फीसदी डिस्काउंट भाव पर है. भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) में अपनी हिस्सेदारी को 0.7 फीसदी बढ़ाया है और ट्रेंडीलाइन पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की कंपनी में 13.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की एनसीसी में दिसंबर 2021 तिमाही में 12.1 फीसदी हिस्सेदारी जो अब बढ़कर मार्च 2022 के अंत तक 13.6 फीसदी हो गई है. उनके पास कंपनी के 8,27,33,266 शेयर हैं जिसकी मौजूदा भाव के हिसाब से वैल्यू करीब 577 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि झुनझुनवाला ने ऐसे समय में इस कंपनी के शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी की है, जब इसमें बिकवाली का रूझान दिख रहा है.
52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से 29% डिस्काउंट पर हैं भाव
एनएसई के डेटा को देखें तो पिछले 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से इसका भाव अभी 29 फीसदी डिस्काउंट पर है. एनएसई पर यह पिछले साल 12 जुलाई 2021 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर 98.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया था और जिस तिमाही में झुनझुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी कम की है, उस तिमाही में इसके भाव निचले स्तर पर पहुंच गए थे. इसके भाव 24 फरवरी 2022 को 55.75 रुपये तक फिसल गए थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि झुनझुनवाला ने इसके शेयर इससे पहले खरीदे थे या बाद में. अभी यह एनएसई पर 69.80 रुपये के भाव पर है (13 अप्रैल को बंद भाव) यानी कि 24 फरवरी के भाव से करीब 25 फीसदी अधिक. इस साल 2022 में अब तक यह 2.72 फीसदी और पिछले एक साल में 9 फीसदी कमजोर हुआ है तो पांच साल में 27.89 फीसदी