चंडीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल टीचर ने 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 2.87 करोड़ रुपए की चपत लगा दी। मोतीलाल ओसवाल कंपनी की मालिक हरजीवन ग्रेवाल के साथ हुई इस धोखाधड़ी में आरोपी प्रभात कुमार ने “फॉरेन इन्वेस्टर” नाम की फर्जी स्कीम का इस्तेमाल किया।
आरोपी प्रभात ने पहले महिला को 200 प्रतिशत रिटर्न का लालच दिया और विश्वास जीतने के लिए 5000 रुपए के निवेश पर वादा के अनुसार लाभ भी दिया। इससे प्रभावित होकर महिला ने धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करना शुरू कर दिया। लेकिन जब कुल निवेश 2.87 करोड़ तक पहुंच गया, तब आरोपी ने ब्याज देना बंद कर दिया और संपर्क तोड़ लिया।
पीड़िता की शिकायत पर चंडीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें ठग फर्जी अकाउंट और मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।