यमुनानगर के बिलासपुर में एक मामला सामने आया है जहाँ एक किन्नर ने अपने गुरु कहे जाने वाले बब्ली नामक किन्नर पर ईंट से वार कर दिया।बब्ली ने बताया कि जिसने उन पर वार किया उसका नाम परवेज़ है और उसकी 3 बेटियां हैं और वह सहारनपुर का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि परवेज़ उनकी गद्दी लेना चाहता है और चाहता है कि सब उसी को बधाई दें।यही कारण था कि परवेज़ ने बबली पर ईंट से सर पर वार कर दिया जिस वजह से वह घायल हो गई।उन्होने ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी करवा दी।क्या रहा पूरा मामला सुनें बबली की जुबानी।
https://youtu.be/YF78kqo00Xk